कोरोनाकाल में पतंजलि की चिकित्सकीय सेवाओं को विस्तार देते हुए आचार्य बालकृष्ण ने रोगियों के उपचार के लिए श्वसारि कोरोनिल किट जिलाधिकारी सी रविशंकर को सौंपी।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इससे कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को कम करने में काफी मदद मिलेगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी पतंजलि से सेवा कार्य करने का आग्रह किया था। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पतंजलि देशवासियों के साथ खड़ा है।
पतंजलि योगपीठ परिवार कोरोना को हराने के लिए रात-दिन कार्य कर रहा है। पतंजलि और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से संचालित हरिद्वार बेस हॉस्पिटल से बहुत बेहतरीन परिणाम आ रहे हैं। रोगियों के स्वस्थ होने का अनुपात भी बहुत अच्छा है। हरिद्वार सांसद और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी आग्रह था कि कोरोना संकट काल में पतंजलि के सेवा कार्यों का लाभ लोगों दिया जाए।
क्वारंटीन और होम आइसोलेट में परेशानी का सामना करते रोगियों के लिए श्वसारि कोरोनिल किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। प्रशासन के माध्यम से श्वासारि कोरोनिल किट हरिद्वार के गांव-गांव व घर-घर पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोनिल किट पूरी तरह विज्ञान सम्मत है।