फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' इन दिनों सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाये हुए हैं। हालांकि ये फिल्म थोड़ी धीमी चाल से चल रही है। इस फिल्म को रामनवमी के दिन रिलीज किया गया था। अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर 'भोला' को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने वैसे तो 11 करोड़ से ओपनिंग की थी और अब तक इसने आंकड़ा 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।
वीकेंड पर 'भोला' की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया था लेकिन सोमवार और मंगलवार कमाई की गति कुछ धीमी पड़ गई।
बता दें कि इमोशनंस और एक्शन से भरपूर अजय की फिल्म ‘भोला’ वीक डेज में लटके-झटके खाते हुए बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है। छठे दिन फिल्म की कमाई काफी कम रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'भोला' ने मंगलवार यानी 6th डे पर 4.50 करोड़ का कारोबार किया। अब तक इस फिल्म की कुल कमाई 53.28 करोड़ हो चुकी है।