Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Nov 2022 11:04 am IST


पौड़ी के थापली गांव में घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपति की जलकर मौत


पौड़ी: जिले के चौकी पाबौ क्षेत्रान्तर्गत थापली में एक मकान में आग लग गई. आग की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद दोनों शवों को बमुश्किल निकाला.चौकी पाबौ क्षेत्रान्तर्गत थापली में एक मकान में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग दंपति बंदूर लाल (88) जोकि 100% और गोदावरी (82) 80% जल चुके थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद दोनों शवों को बमुश्किल निकाला. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.