Read in App


• Fri, 8 Dec 2023 4:00 pm IST


हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक, लोग परेशान


हल्द्वानी शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हर जगह आवारा पशुओं का आतंक है. यहां तक कि आवारा पशु लोगों पर हमला भी कर रहे हैं, जिसके चलते लोग घायल होने के साथ-साथ लोगों की जान भी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशु किसानों की खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे हैं. बात हल्द्वानी नगर निगम की करें तो हाईकोर्ट के फटकार के बाद नगर निगम ने शहर से आवारा पशु को पकड़ने का अभियान चला रखा है. लेकिन नगर निगम इन पशुओं को गौशाला में रखने के बजाय ग्रामीण इलाकों में छोड़ रहा है, जिसके चलते ग्रामीण परेशान हैं.कालाढूंगी तहसील क्षेत्र के बेलपड़ाव के अलावा कई ग्रामीण क्षेत्रों में इन दोनों आवारा पशुओं का आतंक बना हुआ है, जिसके चलते ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि हल्द्वानी नगर निगम शहरी क्षेत्र के पशुओं को उनके ग्रामीण क्षेत्रों में छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.ग्रामीणों का कहना है आवारा पशु उनको फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. ग्रामीण पूरी रात जागकर अपनी खेतों की चौकीदारी कर रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने नगर निगम से मांग की है कि उनके क्षेत्र में छोड़े गए पशुओं को पकड़ गौशाला में रखा जाए.ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों ने केवल नाम के लिए गौशाला खोल रखे हैं.