पिथौरागढ़ की पंपिंग योजना के निकट नदी में एक अधजला शव बहता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। अभी तक यह भी पता नहीं लग सका है कि यह लाश कहां से आई है। हालांकि यह निश्चित रूप से तो नहीं कहा जा सकता मगर ऐसा माना जा रहा है कि दाह संस्कार के वक्त कोई इस लाश को अधजला छोड़ कर चला गया होगा। सबसे बड़ा सवाल जो लोगों के मन में इस समय उठ रहा है वह है कि क्या यह लाश किसी कोरोना संक्रमित की तो नहीं है। दरअसल जिस जगह पर यह अधजली लाश बहते हुए आई है उस स्थान के समीप कोरोना संक्रमित के शवों को जलाया जाता है। ऐसे में वहां पर लोगों के मन में तमाम सवाल-जवाब उठ रहे हैं।