DevBhoomi Insider Desk • Sun, 6 Aug 2023 11:59 am IST
टिहरी में प्रकृति का दिखा रौद्र रूप, मलबे में दबने से 2 बच्चों की मौत
टिहरी:जिले के सकलाना पट्टी में प्रकृति ने अपना रौद्र रुप दिखाया है. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. दरअसल आज सुबह मरोड़ा पुल और सकलाना पट्टी में मलबा आने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसमें एक बालक और बालिका दब गए हैं. घटना के बाद दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई. जिससे उनके दो बच्चे कुमारी स्नेहा उम्र 12 वर्ष, रणवीर उम्र 10 वर्ष मलबे में दब गए. राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा और पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकालकर इलाज के लिए पीएचसी सत्यो पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.