Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Feb 2023 3:21 pm IST


धर्मनगरी हरिद्वार के महादेव मंदिर में चोरी


धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल राजघाट में स्थित दरिद्र भंजन महादेव मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ते हुए न सिर्फ चोरी की. बल्कि, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी घुमा दिया, ताकि उनकी करतूत रिकॉर्ड न हो सके.कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह श्मशान घाट कनखल स्थित दरिद्र भंजन महादेव के मुख्य पुजारी कृष्ण कुमार शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि मंदिर में रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने धावा बोल चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि चोरों ने सबसे पहले मंदिर के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ा.