चमोली के नीती घाटी में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे पिछले 6 दिनों से बंद है। यहां पहाड़ियों से लगातार भूस्खलन हो रहा है। सड़क पर भारी बोल्डर और पत्थर गिर रहे हैं इसके चलते 13 गांवों का संपर्क टूट गया है। हालाकिं हेलीकॉप्टर के जरिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी यहां तैनात हैं। घाटी के लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क खोलने और यहां फंसे ग्रामीणों को निकालने के लिए तैयारी की जा रही है।