पौड़ी: पाबौ ब्लाक की बीडीसी बैठक में पेयजल, सड़क, विद्युत, वन विभाग, सिचांई,लघु सिचांई, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के मुद्दे छाए रहे। ब्लाक प्रमुख ने अधिकारियों को शिकायतों को प्राथमिकता के साथ हल करने के निर्देश दिए। बुधवार को पाबौ में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। पाबौ में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं सदन में रखी। बैठक में प्रधान संघ के अध्यक्ष अनिल नेगी, पाबौ के प्रधान हरेंद्र कोहली ने पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की समस्याएं उठाई। ब्लाक प्रमुख रजनी रावत ने सभी अधिकारियों को समस्याओं को जल्द हल करने के निर्देश दिए।