Read in App


• Mon, 1 Apr 2024 3:12 pm IST


ससुर की पाबंदियों से परेशान हुई बहु, पहुंच गई थाने और फिर.....


हरिद्वार जिले के रुड़की में एक महिला अपने ससुर की शिकायत लेकर थाने पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति दूसरे शहर में नौकरी करता है और वह घर पर अपने ससुर के पास रहती है. लेकिन उसका ससुर उसके चरित्र पर शक करता है. बेवजह उसे परेशान कर उस पर पाबंदियां लगाता है. महिला ने पुलिस से अपने ससुर के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

ये पूरा मामला रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है. इस मामले में महिला ने अपने ससुर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. महिला ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि उसका पति शहर से बाहर नौकरी करता है. महिला का आरोप है कि जब वह घर से बाहर सब्जी लेने के लिए जाती है, तो ससुर उसे सब्जी लेने के लिए भी नहीं जाने देता है.

इतना ही नहीं महिला के मुताबिक उसका ससुर उसे पड़ोसियों से भी बातचीत नहीं करने देता है. आरोप है कि ससुर उसके चरित्र पर भी शक करता है. ससुर ने उस पर बेवजह की पाबंदियां लगा रखी हैं. वो महिला को घर से भी बाहर नहीं निकलने देता है.

महिला का आरोप है कि रविवार सुबह वो किसी काम से बाहर जा रही थी, लेकिन ससुर ने बिना वजह उसे रोक दिया. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि जब उसने ससुर की इस हरकत का विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट भी की.

वहीं इस मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि महिला ने अपने ससुर के खिलाफ मारपीट समेत अन्य शिकायतों को लेकर तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.