बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में शुमार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में शादी रचा ली है। इनकी शादी में कई VVIP ने शिरकत की। अब ये दोनों नई दिल्ली पहुंचे हैं। अपनी ससुराल जाने के दौरान कियारा ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा से मैचिंग आउटफिट चुना था। दोनों ने लाल रंग के कपड़े पहने थे। कपल जैसे ही दिल्ली में एयरपोर्ट के बाहर निकला, दोनों का अंदाज देखने लायक था। एक्ट्रेस ने रेड सूट, गुलाबी चूड़ा, मंगलसूत्र और कान में झुमके पहने थे और सिंदूर भी लगाया था। कियारा का यह लुक दिख हर कोई इनसे इंप्रेस हो गया। वहीं दूसरी तरफ कियारा को देखकर कई लोगों को सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी याद आ गईं। बता दें कि अथिया ने भी कुछ दिन पहले ही अपने लॉन्ग टाइम क्रिकेटर बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग सात फेरे लिए थे।
शादी के दूसरे ही दिन अथिया को एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वह बेहद सिंपल लुक में नजर आई थी। अथिया ने ना तो चूड़ा पहना था और न ही सिंदूर लगाया था। वहीं वह शर्ट और जींस में कैजुअल लुक में नजर आई थी। कई लोगों को अथिया का यह लुक पसंद नहीं आया और अब वे उन्हें कियारा से सीख लेने की नसीहत दे रहे हैं। दूसरी तरफ कियारा भी जब हाल शादी के बाद एयरपोर्ट पहुंचीं तो बेहद सिंपल लुक में थीं. लेकिन, उन्होंने ट्रेक सूट में होते हुए भी सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़े पहन रखे थे। शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ ने मीडिया के सामने भी खूब तस्वीर खिंचवाई।