Read in App


• Mon, 29 Apr 2024 2:32 pm IST


नगर, कस्बा और गांवों में गहराया पानी का संकट


रुद्रप्रयाग। नगर सहित कस्बों और गांवों में भारी पेयजल संकट पैदा होने लगा है। कई क्षेत्रों में सप्ताह में एक या दो दिन कुछ समय के लिए पेयजल सप्लाई की जा रही है। साथ ही टैंकरों से सप्लाई भी नाकाफी साबित हो रही है। भाणाधार और गुलाबराय में पिछले एक सप्ताह से पानी की सप्लाई अनियमित बनी हुई है। स्थानीय जर्नाद्धन ने बताया कि जल संस्थान को कई बार अवगत कराने के बाद भी सप्लाई बहाल नहीं हो पा रही है। वहीं, प्रेम सिंह पंवार का कहना है कि चार दिन से उनके घर पर पानी की सप्लाई ठप है। वहीं, पुनाड़, सुविधानगर, सच्चिदानंद नगर, बेलणी में भी पेयजल सप्लाई अनियमित हो रखी है। उधर, जखोली विकासखंड के डडोली, तुनेटा, बैनोली गांव में भी पानी का संकट बना है।

तुनेटा के ग्राम प्रधान प्रेम लाल व पूर्व प्रधान धनराज बंगारी का कहना है कि वर्ष 1984 में सेमा-सुमाड़ी के नाम से पेयजल लाइन बिछाई गई थी। लाइन से बैनोली तक पेयजल सप्लाई होती थी, लेकिन पुरानी योजना जर्जर हो चुकी है। वहीं, जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पेयजल लाइन का काम भी ठप पड़ा है। ग्रामीणों को दो किमी दूर से पानी जुटाना पड़ रहा है। उधर, खेड़ाखाल में भी पानी का संकट बना है। स्थानीय विकास रौथाण, मोहित रौथाण, धीरेंद्र सिह रौथाण आदि का कहना है कि कालोगाड़-खेड़ाखाल पेयजल योजना के स्रोत पर पानी कम हो गया है। योजना पर जल संस्थान ने 44 संयोजन दिए हैं, लेकिन पिछले एक सप्ताह से सप्लाई बाधित हो गई है। इधर, ईई अनीश पिल्लई ने बताया कि पेयजल संकट प्रभावित क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति के लिए आने वाले दिनों में टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।