Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 12:14 pm IST


उड़खुली के ग्रामीणों ने सड़क के लिए किया प्रदर्शन


बागेश्वर-ग्राम पंचायत उड़खुली के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में सड़क के लिए प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन देकर सड़क न होने से आ रही समस्या बताई। कलक्ट्रेट परिसर के बाहर मोटरमार्ग के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उड़खुली के ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामसभा पांच किलोमीटर की परिधि में फैली है। तल्ला उड़खुली में अब तक सड़क नहीं पहुंची है। सड़क न होने का बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीमार और गर्भवती महिलाओं को डोली से सड़क तक लाना पड़ता है। इस कारण कई बार लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है। सड़क के अभाव में गांव से पलायन हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि उड़खुली अनुसूचित जाति बहुल ग्रामसभा है, जो प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित है। इसके बावजूद अब तक लोगों को सड़क की सुविधा से वंचित रखा गया है। ग्रामीणों ने डीएम से तल्ला उड़खुली के लिए मोटरमार्ग का निर्माण कराने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में प्रधान राजन राम, भुवन चंद्र, लीला देवी आदि शामिल थे।