वो कहते है "देर हैं पर अंधेर नहीं" यह बात लंबे इंतजार के बाद सच साबित होती नज़र आ रही हैं। दरअसल, धनोल्टी और चकराता की पहाड़ियां में आज साफ तौर पर बर्फ देखी जा सकती हैं। जबकि मसूरी में भी हल्के हिमपात से सैलानियों के चेहरे खिलते हुए नज़र आ रहे है। आपको बता दे, बुधवार को मौसम के करवट बदलने के बाद से पर्यटक मसूरी में हिमपात की आस लगाए थे। अब मसूरी से धनोल्टी के बीच की पहाड़ियां दिनभर पर्यटकों से गुलजार हो गई हैं। एसएचओ मसूरी देवेंद्र असवाल ने बताया कि पर्यटकों की आमद को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। वहीं, प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में पांच इंज बर्फ जमी है, जिससे यहां पर्यटकों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। इससे होटल व्यवसायी भी बेहद उत्साहित हैं।