Read in App


• Wed, 30 Oct 2024 6:30 pm IST


तीन दोस्तों के साथ झील में नहाते समय डूबा छात्र, गांव में कोहराम


लंबगांव (टिहरी)। तीन दोस्तों के साथ टिहरी बांध की झील में नहाते वक्त एक छात्र झील में डूब गया। घटना के बाद छात्र के घर और जड़गी गांव में कोहराम मच गया। मां और छोटा भाई और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। छात्र की तलाश में एसडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू अभियान भी चलाया, लेकिन कामयाबी नही मिल पाई।प्रतापनगर के जड़गी गांव निवासी प्रताप सिंह चौहान का बेटा हिमांशु चौहान (20) अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने के लिए पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे घर से निकला था। दोपहर एक बजे के लगभग वह गांव से कुछ दूरी पर स्थित टिहरी बांध की झील में नहाते वक्त डूब गया। उसके साथ गए तीन अन्य दोस्तों की सूचना पर गांव के लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि झील में डूबे छात्र की तलाश चल रही है। एसडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोरों ने झील में रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन झील की गहराई अधिक होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया।बुधवार आज भी झील में रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। हिमांशु इंटर कॉलेज ओखलाखाल में 12वीं में पढ़ता है। उसके डूबने की सूचना पर मां और एक छोटा भाई और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।