Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Apr 2023 1:23 pm IST


मसूरी की खूबसूरती के दीवानों को जल्द मिलेगा ईको पार्क, 16 हेक्टेयर में है बनाने का प्लान


16 एकड़ की भूमि पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ईको पार्क बनाने जा रहा है. प्राधिकरण को उम्मीद है कि मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिये ये पार्क आकर्षण का केंद्र बनेगा. पार्क से मसूरी में पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा और राजस्व में भी वृद्धि होगी.मसूरी में ईको पार्क बनाये जाने का प्रस्ताव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में पास हो गया है. जिसके बाद गुरुवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया द्वारा विभाग के अधिकारियों के साथ मसूरी हुसैनगंज के पास बनने वाले ईको पार्क की जगह का स्थलीय निरीक्षण किया गया. सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि मसूरी में ईको पार्क बनाये जाने को लेकर अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर डीपीआर तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी.

डीपीआर के लिए वित्तीय स्वीकृति और वन विभाग की अनुमति के बाद ईको पार्क के निर्माण का काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 16 हेक्टेयर में फैला स्थान प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. इसको ट्रेकिंग के लिए बनाया जायेगा. वहीं इसके प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए इसका विकास किया जायेगा. ताकि इसकी हरियाली प्रभावित न हो.