श्रीनगर: उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. खिलाड़ी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रदेश ही नहीं देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं. कजाकिस्तान में आयोजित हुई एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में श्रीनगर के आर्यन कंडारीऔर देवांश नौटियाल ने गोल्ड जीतकर भारत के साथ-साथ उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है. वहीं दोनों की इस उपलब्धि से उनके गृह जनपद में खुशी का माहौल है और लोग परिजनों को बधाई दे रहे हैं. आर्यन कंडारी ने एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए डेड लिफ्ट में एक गोल्ड और पावर लिफ्टिंग में ओवरऑल एक गोल्ड और बेस्ट लिफ्टर का खिताब भी अपने नाम किया है. जबकि देवांश नौटियाल ने भी एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में एक गोल्ड मेडल जीता है. आर्यन कंडारी इससे पहले भी उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग (Uttarakhand Power Lifting) में दो गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. आर्यन कंडारी मूल रूप से जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम बामसू के रहने वाले हैं. हाल ही में वह घसिया महादेव श्रीनगर में निवासरत हैं.