Read in App


• Wed, 11 Sep 2024 10:38 am IST


मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पर्यटन और धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाने के दिए निर्देश


देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भारत सरकार के कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में भाग लिया. इस मौके पर राधा रतूड़ी ने कहा कि 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के प्रभावी और सफल संचालन के लिए अधिकारियों को प्रदेश भर में जन भागीदारी और जन जागरूकता को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज के लिए सिंगल विंडो सिस्टम कैंप लगाए जाएं.

उन्होंने अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, संस्थानों, सड़कों, राजमार्गों, बाजारों ट्रैकिंग और कैंपिंग स्थलों के अलावा पर्यटन और धार्मिक स्थलों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज के लिए सिंगल विंडो सिस्टम कैंप लगाए जाएं. इसके अलावा स्वयं सहायता समूह और गैर सरकारी संस्थाओं की भागीदारी भी इसमें सुनिश्चित की जाए. राधा रतूड़ी ने कहा कि चार धाम मार्गों में मलबे की समस्या के समाधान के लिए चार धाम रूटों पर डंपिंग जोन के लिए उचित स्थान का चिन्हीकरण किया जाए.