Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Feb 2023 6:00 pm IST

नेशनल

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ जवान और तस्करों में मुठभेड़, एक ढेर...


भारत-बांग्लादेश सीमा पर कृष्णानगर सेक्टर के पाखिउरा क्षेत्र में बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी तस्कर को मार गिराया।

मृतक तस्कर की पहचान अरिफुल मंडल निवासी ग्राम-शामकुर, जिला जिनीदाह बांग्लादेश निवासी के रूप में हुई है। बीएसएफ जवान अंधेरी रात में सीमा पर तैनात थे। तब उन्होंने छह से सात बदमाशों/तस्करों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं। भारत-बांग्लादेश सीमा बाड़ को क्षतिग्रस्त कर अवैध रूप से पार करने के बाद एंबुश लाइन की ओर आ रहे थे। 

सीमा सुरक्षा बल जवान ने उन्हें रुकने की चेतावनी दी, लेकिन धारदार हथियारों से लैस तस्कर नहीं रुके, और घने केले के बगीचे में घात लगाकर बैठ गए। बीएसएफ जवान को अकेला देखकर उनके हौसले बुलंद हो गए और आक्रामक तरीके से जवान की ओर बढ़ गए।

स्थिति बिगड़ती देख बीएसएफ के जवान ने नॉन लेथल की रणनीति अपनाते हुए आत्मरक्षा में अपने पीएजी (नॉन लेथल) से एक राउंड फायर किया। इस समय, तस्कर बीएसएफ जवान से लगभग 20 मीटर दूर थे और पीएजी के छर्रों से एक बदमाश के पैर में चोट लग गई, लेकिन वो बदमाश नहीं रुके और हमला करने के इरादे से बीएसएफ जवान को घेरने की कोशिश की।

बीएसएफ ने आत्मरक्षा में पीएजी का एक और राउंड फायर किया, जो उसकी ओर बढ़ रहे बदमाशों/तस्करों में से एक को लग गया।