रुद्रप्रयाग: लम्बे समय से लगाये जा रहे तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए वरिष्ठ सर्जन डाॅ आनंद सिंह बोहरा ने भाजपा में आकर घर वापसी कर दी है. डाॅ बोहरा पूर्व में भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ ही भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहकर सेवाएं दे चुके हैं.2017 के विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से वे नाराज हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कुछ समय से उनके पुनः भाजपा में घर वापसी के कयास लगाए जा रहे थे, जिस पर उन्होंने पूर्ण रूप विराम लगा दिया है. बुधवार को वरिष्ठ सर्जन डाॅ आनंद सिंह बोहरा ने बीजेपी ज्वाइन करके कांग्रेस को बाय-बाय कह दिया.