रुद्रपुर से काठगोदाम तक फोरलेन सड़क की समय सीमा समाप्त होने के बाद एनएचएआई ने सद्भाव कंपनी का ठेका निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही बची सड़क के लिए नए टेंडर भी आमंत्रित किए दिए हैं। इसके बाद सद्भाव कंपनी ने सड़क की मरम्मत का काम भी छोड़ दिया है। इससे तीनपानी से लेकर लालकुआं तक की सड़क चलने लायक नहीं बची है। गड्ढों में सड़क ढूंढना मुश्किल हो रहा है।
एनएचएआई ने सद्भाव कंपनी को 2017 में फोरलेन बनाने का ठेका दिया था। 2019 में इस सड़क का काम पूरा किया जाना था। जमीन नहीं मिलने के कारण सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद एनएचएआई ने फोरलेन हाइवे बनाने की समय सीमा एक साल के लिए बढ़ा दी थी। इसके बाद भी सड़क नहीं बन पाई। तीन बार समय सीमा बढ़ाने के बाद भी कंपनी सड़क नहीं बना पाई।
इसके बाद एनएचएआई ने समय सीमा पूरी होने के बाद 30 जून को कंपनी को अंतिम नोटिस देते हुए कंपनी का ठेका समाप्त कर दिया था और नए टेंडर आमंत्रित कर दिए। ठेका निरस्त होने के बाद कंपनी ने मरम्मत का काम भी बंद कर दिया। इससे स्थिति और खराब हो गई।
तीनपानी से लेकर लालकुआं तक कई जगह सड़क पर एक से दो फिट के गड्ढे बन गए हैं। इसके अलावा पुलिया बनाने के लिए सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है। यह सब दुर्घटना के कारण बन रहे हैं।