Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Nov 2021 9:00 am IST


आठवें दिन भी जारी रहा आंदोलन


उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील परिसर में यमुनोत्री पृथक जनपद की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। यह आंदोलन अब तूल पकड़ता जा रहा है। अनशनकारियों के समर्थन में गांव गांव से ग्रामीण जुलूस लेकर बड़कोट तहसील परिसर पहुंच रहे हैं तथा यमुनोत्री पृथक जिले को अस्तित्व में लाने की मांग कर रहे हैं।सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण एवं पूर्व राज्य मंत्री जगबीर भंडारी भी तहसील परिसर में पहुंचकर पृथक जनपद की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा है कि यमुनाघाटी को पृथक जिला बनाना अति आवश्यक है तथा सरकार को अलग जिला बनाना चाहिए, जिससे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। राज्य में छोटी छोटी इकाई का गठन किये जाने से क्षेत्र में विकास करने को गति मिलेगी।