Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Sep 2021 3:30 pm IST


बांध प्रभावितों ने दिया सीएम को सात सूत्रीय मांग पत्र


टिहरी बांध से प्रभावित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने पुनर्वास निदेशक के माध्यम से सीएम को सात सूत्रीय मांग पत्र दिया है। ग्रामीणों ने सीएम से मांग करते हुये कहा कि जब तक प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है, तब तक टीएचडीसी को टिहरी झील के जल स्तर बढ़ाने की अनुमिति नहीं दी जानी चाहिए। मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी। मांग करने वालों में ग्राम प्रधान भटकंडा मधुबाला भट्ट, प्रदीप भट्ट, राजेंद्र कुमाईं, भरत सिंह, जगदंबा प्रसाद, उम्मेद सिंह, रुकमणी देवी, वीरा देवी, मंगशीरी देवी, गोमती देवी, शाका देवी, मंजू देवी, सुनीता रावत, अंजली देवी आदि मौजूद थे।