टिहरी बांध से प्रभावित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने पुनर्वास निदेशक के माध्यम से सीएम को सात सूत्रीय मांग पत्र दिया है। ग्रामीणों ने सीएम से मांग करते हुये कहा कि जब तक प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है, तब तक टीएचडीसी को टिहरी झील के जल स्तर बढ़ाने की अनुमिति नहीं दी जानी चाहिए। मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी। मांग करने वालों में ग्राम प्रधान भटकंडा मधुबाला भट्ट, प्रदीप भट्ट, राजेंद्र कुमाईं, भरत सिंह, जगदंबा प्रसाद, उम्मेद सिंह, रुकमणी देवी, वीरा देवी, मंगशीरी देवी, गोमती देवी, शाका देवी, मंजू देवी, सुनीता रावत, अंजली देवी आदि मौजूद थे।