Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 11:48 am IST


अनाथ सिख बालिकाओं की शिक्षा, जिम्मा उठाएगा राजभवन


राज्यपाल लेज.(सेनि) गुरमीत सिंह ने गुरू पर्व के अवसर पर प्रेमनगर स्थित श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा में कीर्तन कार्यक्रम के दौरान अनाथालय में रहने वाली सिख बालिकाओं की शिक्षा एवं भरण पोषण के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की

राज्यपाल ने कहा कि वे बालिकाओं की एनडीए, सीडीएस, सिविल सेवाओं में अधिकाधिक भागीदारी चाहते हैं। इसके लिये वे निःशुल्क कोचिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाले संस्थानों को प्रोत्साहित करेंगे। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करतारपुर साहिब कोरिडोर के दुबारा खोलने के निर्णय की सराहना की और उत्तराखंड के सिख समाज की ओर से आभार व्यक्त किया है।