Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Aug 2023 3:44 pm IST


चंडी देवी की पहाड़ी का होगा जियोलॉजिकल सर्वे, DM ने शासन को लिखा पत्र, 23 अगस्त को हुआ था भूस्खलन


हरिद्वार: इस बार मॉनसून उत्तराखंड पर लगातार कहर बरसा रहा है. बीते दिन हुई बारिश के कारण चंडी देवी मंदिर के पहाड़ पर भूस्खलन हुआ है. ऐसे में अब मनसा देवी की तरह चंडी देवी पहाड़ का भी सर्वे करने की बात सामने आ रही है. जिसके लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शासन को पत्र भी लिखा है. चंडी देवी मंदिर की पहाड़ी पर हुए भूस्खलन से चार दुकानें खतरे की जद में आ गई थी. जिससे सावधानी बरतते हुए जिला प्रशासन ने फिलहाल यात्रा को रोकने के निर्देश जारी किए थे.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की पहाड़ पर मौजूद: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि चंडी देवी मंदिर के पहाड़ पर हुए भूस्खलन की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की एक टीम पहुंच गई है. 25 सदस्यों की एनडीआरएफ की टीम को चंडी देवी और श्यामपुर क्षेत्र में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ हिमालयन जियोलॉजी और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से नील पर्वत का सर्वे कराया जाएगा. जिसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है.