हरिद्वार: अवैध कॉलोनियों पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अख्तियार किया है. एचआरडीए द्वारा जिले भर में अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई लगातार जारी है. जिससे प्रॉपर्टी डीलरों में खलबली मची हुई है. एचआरडीए उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडेय ने जनता से अपील की है वे बिना एचआरडीए से अप्रूव कॉलोनियों में प्रॉपर्टी ना खरीदें और ना ही अपने निजी या व्यावसायिक भवन पर अवैध निर्माण करें. उन्होंने कहा कि सीलिंग की कार्रवाई के बाद भी जो प्रॉपर्टी डीलर निर्माण कर रहे हैं, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.एचआरडीए के उपाध्यक्ष और जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जिले में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के सख्त आदेश दिए हैं. जिसके बाद से धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों पर एचआरडीए द्वारा सील करने की कार्रवाई की जा रही है. एचआरडीए उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडेय ने जनता से अपील की है वे बिना एचआरडीए से अप्रूव कॉलोनियों में प्रॉपर्टी ना खरीदें और ना ही अपने निजी या व्यावसायिक भवन पर अवैध निर्माण करें. एचआरडीए के उपाध्यक्ष ने कहा कि विभाग की सीलिंग की कार्रवाई के बाद भी कुछ प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा सीलिंग तोड़ कर कॉलोनियों में अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है.