भारत में इन दिनों कई राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। इस बीच असम राज्य में भी बाढ़ का कहर जारी है। यहां पर 12 जिलों में बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसा हाल हो गया है। ऐसे में बाढ़ से असम में आज दो लोगों की डूबने से मौत हो गई है। इसी के साथ यहां पर मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।
वहीं दूसरी ओर असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी एएसडीएमए की माने त , असमें के 12 ज़िलों- नागांव, कछार, मोरीगांव समेत दीमा हसाओ, गोलपारा, गोलाघाट, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), कार्बी आंगलोंग पश्चिम, सोनितपुर के लगभग 5.61 लाख लोग अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं। वहीं नगांव ज़िले में पिछले 24 घंटे में बाढ़ के पानी में डूबने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई।