Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 12:23 pm IST

नेशनल

Budget 2023: सरकार लाएगी ‘नेशनल डेटा गर्वर्नेंस पॉलिसी’, रोजगार को मिलेगा बढ़ावा...


निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के तौर पर आज अपना 5वां और देश का 75वां बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कृषि, शिक्षा, गरीबों के साथ ही युवाओं के लिए अहम ऐलान किए।

युवाओं के लिए रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार स्टार्टअप्स और शिक्षण संस्थानों के इनोवेशन और रिसर्च को सामने लाने के लिए नेशनल डेटा गर्वर्नेंस पॉलिसी लाएगी। इससे महत्वपूर्ण डेटा तक सबकी पहुंच आसान बनेगी। युवा अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए तैयार हो सकें, इसके लिए अलग-अलग राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का चौथा फेज लॉन्च किया जाएगा।

इसके अलावा 5G सर्विस पर चलने वाले ऐप डेवलप करने के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 लैब बनाई जाएंगी। इन लैब्स के जरिए नए अवसर, बिजनेस मॉडल और रोजगार की संभावनाएं बनेंगी। इन लैब्स में स्मार्ट क्लासरूम, प्रिसाइजन फार्मिंग, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हेल्थकेयर जैसे फील्ड्स के लिए ऐप्स तैयार होंगे।