Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jan 2022 11:07 am IST


थूकने और कचरा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई


उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच उत्तराखंड सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। थूकने और कूड़ा इधर-उधर फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घर से बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने कोविड को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक में सभी नोडल अफसरों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने होम आइसोलेशन व उससे संबंधित सभी जरूरी तैयारियों को एक्टिव मोड में रखे जाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत घर, स्कूल आदि के साथ ही उसमें दी जाने वाली सुविधाओं की समय रहते सुनिश्चित कर लिया जाए। मुख्य सचिव ने अफसरों को प्रदेश भर में सफाई एवं सेनेटाइजर छिड़काव के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।