कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज शनिवार दो मार्च को हरिद्वार जिले के रुड़की में पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया.
इस दौरान हरीश रावत ने बीपीएल कार्ड धारकों के राशन कार्ड में नई यूनिटों को दर्ज करने पर रोक, नए बीपीएल कार्ड न बनाए जाने व दलित पट्टे धारकों के उत्पीड़न समेत अन्य मुद्दों को उठाया. हरीश रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में गरीबों का उत्पीड़न हो रहा है, जोकि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आम आदमी की आवाज को उठाने के लिए कांग्रेस को आंदोलन करना पड़ रहा है.
इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में लगातार आम आदमी का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सरकार को जगाने का काम कर रहे है. आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता बीजेपी को आइना दिखाने का काम करेगी.