ऑस्कर 2023 में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' की जीत के बाद ये लोगों प्लेलिस्ट भी अपनी खास जगह बना चुका है। ऐसे में सेलेब्स से लेकर आम लोग इस पर डांस करते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं। साथ ही फिल्म की कास्ट और क्रू को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब 'नाटू नाटू' सांग पर जर्मनी के राजदूत डॉक्टर फिलिप एकरमैन का भी एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो विदेश का नहीं बल्कि पुरानी दिल्ली का है। इस डांस वीडियो को खुद राजदूत डॉ फिलिप एकरमैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
वीडियो में आप देख सख्त हैं कि वे दिल्ली के चांदनी चौक में एक रिक्शा से उतरते हुए और एक दुकानदार से पूछते हैं, “यही है भारत का विश्व प्रसिद्ध? ” फिर दुकानदार राजदूत को जलेबी की एक थाली के साथ एक डंडा भी देता है, जिस पर दक्षिण कोरियाई झंडा और नाटू नाटू छपा होता है। बाद में डॉ. फिलिप एकरमैन और उनकी टीम के सदस्य लाल किले के पास एक सड़क पर इकट्ठा होते हैं और नाटू नाटू के गाने के स्टेप्स करने लगते हैं। वहीं उन्हें देखने और हौसला बढ़ाने के लिए सड़क एक किनारे भारी भीड़ जमा दिख रही हैं। वीडियो के साथ जर्मन राजदूत ने कैप्शन में लिखा है, "जर्मन डांस नहीं कर सकते? मैं और मेरी इंडो-जर्मन टीम ने पुरानी दिल्ली में ऑस्कर95 में नाटू नाटू की जीत का जश्न मनाया, ठीक है पर एकदम सही से बहुत दूर है लेकिन मजा आया।