उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर ही उत्तराखंड सरकार भी बंगाली समुदाय के लोगों को प्रमाणपत्र जारी होंगे। उनके प्रमाणपत्र से पूर्वी पाकिस्तान हटेगा और उसमें पूर्वी बंगाल से विस्थापित भी नहीं लिखा जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। इस फैसले से बंगाली समुदाय के लोगों में खुशी की लहर है।
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लाए गए प्रस्ताव पर सरकार ने उत्तर प्रदेश की तरह प्रमाणपत्र जारी करने का निर्णय लिया। उत्तर प्रदेश सरकार वहां बसे बंगाली समुदाय के लोगों को जो प्रमाणपत्र जारी कर रही है, उसमें पूर्वी पाकिस्तान या पूर्वी बंगाल का जिक्र नहीं है।
सितारगंज के भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा बंगाली समुदाय के लोगों के प्रमाणपत्र से पूर्वी पाकिस्तान शब्द को हटाने के लिए काफी समय से प्रयासरत थे। मांग पूरी होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रदेश मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त किया।