बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में ही नही पूरे देश में जनता की पसंद बन रही है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने बारी-बारी प्रदेश के संसाधनों को लूटने का काम किया है। जनता महंगाई-बेरोजगारी से त्रस्त है। यदि आप की प्रदेश में सरकार आती है तो जनता को मुलभूत सुविधाएं दी जाएगी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी, अनित सती, किरण कुमार दुबे, अर्जुन सिंह, पवन कुमार, दयाराम , शिवकुमार, अकरम, रोहित कश्यप, मिठन लाल आदि शामिल रहे।