Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Apr 2023 10:28 am IST


माल रोड पर पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य लोगों के लिए बने सिरदर्द, जताया आक्रोश


  माल रोड पर पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से किये जा रहे हैं. लेकिन लोक निर्माण विभाग, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, जल निगम और गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों के बीच सामंजस्य न होने के कारण माल रोड में हो रहे कार्यों से लोगों को भारी परेशानी हो रही है.माल रोड के साथ सभी सम्पर्क मार्ग भी खोद दिए गए हैं. जिससे लोगों को वाहनों से आवाजाही करने में दिक्कत पेश आ रही है. माल रोड में व्यापारियों के कारोबार भी प्रभावित हो रहे हैं, जिससे व्यापारियों को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है. बुधवार को माल रोड का एक भाग धंसने के कारण डंपर नीचे सड़क पर गिर गया, जिसमें डंपर चालक की मौत हो गई. जिस कारण मसूरी के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोष व्याप्त है. माल रोड के पुन: निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्यों की गुणवत्ता और धीमी गति से काम होने को लेकर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल और अतुल अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया.