चंपावत : मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर की पहाड़ी की दरार दो महीने में भर (रिस्टोरेशन) जाएगी। पिछले साल से शुरू हुआ यह काम बरसात बाद फिर शुरू हो गया है। धाम में चैत्र के मेले और फिर बरसात के चलते यह काम बंद था। मां पूर्णागिरि के मुख्य मंदिर की पहाड़ी पर दो दशक से लगातार दरार आ रही थी।पूर्णागिरि मंदिर शिवालिक क्षेत्र में स्लेटी बलुआ पत्थर वाली चट्टानों पर स्थित है। मुख्य मंदिर की सुरक्षा के लिए दरार की मरम्मत के काम को वर्ष 2008 में मंजूरी मिली लेकिन डिजाइन को मंजूरी मिलने के बाद फिर निविदा के फाइनल होने में हुई देरी से काम पिछले साल शुरू हो सका।विश्व बैंक की निर्माण शाखा का हल्द्वानी खंड 395.99 लाख रुपये से मंदिर की पहाड़ी की दरार की मरम्मत का काम करा रहा है। स्टोनफील्ड कंस्ट्रक्शन मंदिर के शिखर से करीब 30 मीटर नीचे तक दरार भरने के अलावा मुख्य मंदिर के पास अन्य सुरक्षागत कार्य कर रहा है। इस काम को दिसंबर के आखिरी तक पूरा कर लिया जाएगा।