राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर के साथ जमीन खरीदने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने डॉक्टर को दूसरे की जमीन बेचकर 30 लाख का चूना लगा दिया. पीड़ित डॉक्टर की तहरीर पर दो भाइयों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर के आधार पर अनिल सुदी और दिलीप सुदी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.