बीजेपी नेता और उमा भारती के करीबी प्रीतम लोधी की तरफ से की गई ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर कथावाचक बागेश्वर धाम का वीडियो सामने आया है।
दरअसल, उन्होंने बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के बयान पर ऐतराज जताया है। बीजेपी नेता का एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो कह रहा है, ब्राह्मण और कथावाचक लोगों के आठ-आठ घंटे बर्बाद करते हैं, सार कुछ नहीं निकलता। इस पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने अंदाज ने जवाब देते हुए कहा, कथा से 'बाप' निकलता है। कथा, ब्राह्मण और व्यास नहीं होते तो कोई बाप को नहीं पहचान पाता।
संसार राम और कृष्ण के बारे में नहीं जान पाता। इस संसार को ब्राह्मण और कथावाचक की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, यदि वह मुझे मिल गया तो मैं उसे मसल दूंगा।
बागेश्वर धाम ने कहा, कथावाचकों की वजह से लाखों लोगों के घर टूटने से बच जाते हैं। लोग नशा करना छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा, जिस नेता ने ब्राह्मणों और कथावाचकों को लेकर ऐसा बयान दिया है, उसका डीएनए सनातन धर्म का नहीं है, वह किसी अन्य धर्म का डीएनए है। उन्होंने व्यास गद्दी से अपील की कि, समाज को ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए।