Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Mar 2023 4:32 pm IST


उत्तरांचल यूनिवर्सिटी की वार्डन से छेड़छाड़ के बाद छात्रों ने की थी तोड़फोड़, 5 नामजद सहित अन्य पर मुकदमा


 उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कॉलेज कैंपस में महिला वार्डन से छेड़छाड़ को लेकर नाराज स्टूडेंट्स ने रविवार को जमकर हंगामा किया और कॉलेज में तोड़फोड़ की थी. इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था. अब मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बवाल करने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की तहरीर पर 5 नामजद सहित अन्य छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.बता दें कि कॉलेज कैंपस में महिला वार्डन के साथ छेड़खानी को लेकर छात्रों ने यूआईटी कॉलेज में रविवार को जबरदस्त बवाल किया था. इस दौरान कॉलेज प्रशासन पर शिकायत का संज्ञान न लेने पर पर छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गए थे और कॉलेज कैंपस के अंदर जबरदस्त तोड़फोड़ की थी. वहीं कॉलेज कैंपस के छात्र छात्राओं की तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. थाना पटेल नगर पुलिस ने रविवार की शाम को ही महिला वार्डन की तहरीर के आधार पर चीफ वार्डन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था.