बागेश्वर: जिला अस्पताल में तैनात महिला सर्जन पर बाहर से मेडिकल जांच कराने की शिकायत को जिला अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सीएमएस को मौखिक रूप से डाक्टर के निलंबन के निर्देश दिए। जिस पर डाक्टर भड़क गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को ओपीडी का बहिष्कार किया और प्रदर्शन किया। जिससे जिला अस्पताल आए मरीज परेशान रहे।