चम्पावत: शहर के बाढ़ प्रभावित लोगों ने प्रशासन से दोबारा आपदा पीड़ितों का सर्वे कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई लोग जिनका सबकुछ आपदा में तहस नहस हो गया उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। बस्तियों में निवास करने वालों ने प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि विगत दिनों आई प्राकृतिक आपदा के कारण कई लोगों का काफी नुकसान हो गया है। लेकिन प्रशासन की ओर से की गई प्राथमिक सर्वे में उनका नाम दर्ज नहीं है।