नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां कालाढूंगी रोड पर मंगलवार 19 मार्च को स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने आग का बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग कम होने के बचाए बढ़ती ही जा रही है, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
गनीमत रही कि जिस समय ये हादसा हुआ, कोई भी बच्चा स्कूल वैन में मौजूद नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. मामले की जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि स्कूल वैन में बच्चे सवार नहीं थे. तकनीक कमी के चलते स्कूल वैन में आग लगी है. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया था.