Read in App


• Fri, 16 Apr 2021 1:34 pm IST


क्रिस मौरिस की पारी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, किया ये मजेदार ट्वीट


राजस्थान के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने 18 गेंद पर 36 रन की पारी खेलकर गुरुवार को आइपीएल 2021 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुंह से जीत छीन ली। मौरिस आइपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनके इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी मजेदार ट्वीट करके उनकी तारीफ की है।मौरिस को इस साल नीलामी के दौरान राजस्थान ने 16.23 करोड़ रुपये में खरीदा था।


पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने उनपर भरोसा नहीं जताया था और उन्हें मैच खत्म करने के लिए स्ट्राइक नहीं दी थी। राजस्थान को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। गुरुवार को दिल्ली के खिलाफ मैच में शीर्षक्रम के ढहने के बाद मौरिस ने शानदार चार छक्कों की मदद से टीम को जीत दिला दी। मैच के बाद सहवाग ने ट्विटर पर दो फोटो शेयर किया और कैप्शन दिया।