एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मल्लिक ने ब्लॉक में दस सितंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए। सोमवार को डॉ. मल्लिक टीम के साथ सीएचसी पहुंचे। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ. अभिलाषा पांडेय से अस्पताल में चल रहे कोविड-19 के टीकाकरण की जानकारी ली।
उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का भी मुआयना किया। बताया गया कि एक सप्ताह तक प्लांट पूरी तरह से चालू हो जाएगा। वहां पर डॉ. बीसी जोशी, मयंक नैनवाल आदि थे।