कंडीसौड़ (टिहरी)। राजकीय इंटर कॉलेज बंगियाल, मैडखाल और बांडा में एनसीसी इकाई खोलने की मांग को लेकर तीनों विद्यालयों के अभिभावक संघ के अध्यक्षों और क्षेत्र के लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को ज्ञापन दिया। कहा कि उक्त विद्यालयों में एनसीसी इकाई खुल जाए तो छात्र-छात्राओं को सेना और पुलिस बल में जाने में आसानी हो सकेगी। जीआईसी मैंडखाल के अभिभावक संघ की अध्यक्ष विनीत खंडूड़ी, बंगियाल इंटर कॉलेज के अध्यक्ष बचन सिंह राणा, बांडा के अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में कहा कि मैडखाल में 308, बंगियाल में 280 तथा बांडा में 240 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन किसी भी विद्यालय में छात्रों के एनएससी की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस मौके पर गोविंद सिंह रावत, बचन सिंह, भूपेंद्र भट्ट, पदम सिंह चौहान, जैनेंद्र प्रसाद नौटियाल,मूर्तिराम भट्ट, कलम सिंह पंवार, सोबत सिंह बरोली, जयपाल चौहान, वीरेंद्र चौहान, दिलवर रावत, प्रेमलाल जुयाल आदि मौजूद थे।