कमल हासन स्टारर विक्रम अब
ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है। तमिल सुपरस्टार ने लगभग
चार सालों के बाद एक्शन फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस
पर धूम मचा दी है। लोकेश कनागराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरस्टार के करियर
की सबसे सफल फिल्म बनकर उभरी है।
विक्रम ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस
पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। अब उन लोगों का इंतजार खत्म हो गया है जो
कमल हासन की नई फिल्म को अपने घर में आराम से देखना चाहते थे।
फिल्म का प्रीमियर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और
कन्नड़ में हो रहा है। ब्लॉकबस्टर फिल्म देश में बढ़ते नशीले पदार्थों और नशीली
दवाओं के खतरे के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सहायक कलाकारों में विजय सेतुपति, फहद फासिल
और सूर्या शामिल हैं। इसके अलावा, नारायण, कालिदास
जयराम और चेंबन विनोद सहायक भूमिकाओं में हैं। अभिनेता सूर्या भी फिल्म में एक
प्रभावशाली कैमियो भूमिका में हैं।
विक्रम का प्रीमियर कान्स 2022
में भी हुआ था। इसे प्रमुख अभिनेता कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस, राज कमल
फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा नियंत्रित किया गया है। फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड
स्कोर अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। विक्रम मास्टर और इंडियन 2 के बाद
अनिरुद्ध रविचंदर, लोकेश
कनगराज और कमल हासन का दूसरा सहयोग है।