Read in App


• Wed, 6 Mar 2024 5:18 pm IST


एसआरटी परिसर में वोट के लिए भाषण देकर किया प्रेरित


टिहरी : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में शिक्षा संकाय के छात्रों ने मतदाता जागरूकता को को भाषण प्रतियोगियता का आयोजन किया। भाषण प्रतियोगिता में छात्र रामकृष्ण परमहंस, कमलेश, अनामिका, ममता डोभाल व अमिताभ सोनी ने शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।मौके पर शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता गोदियाल ने कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को अपने वोट का प्रयोग हरहाल में करना चाहिए। युवाओं की वोट की शक्ति देश को नई दिशा देने का काम करेगी। युवा अपने पसंद का राजनेता चुन सकते हैं। जिससे ईमानदार लोगों का चयन होगा और देश का लोकतंत्र मौजूद होगा। युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने वाला प्रत्याशी का चयन लोकतांत्रिक व्यवस्था से हो।

डॉ मनोज नौटियाल ने कहा कि हमें लिंग, जाति, धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर अपना वोट देने के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ नीरज जोशी, डॉ सुमन लता, डॉ देवम एम, गौरव तड़ियाल, अनिल आदि मौजूद रहे।