हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड और बढ़ सकती है. पहाड़ों में पाला तो मैदान के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह एवं शाम को कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में कोहरे ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. कोहरे की वजह से वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए.मौसम विभाग के मुताबिक उधमसिंह नगर समेत हरिद्वार और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर चेतावनी दी गई है और कोहरा लगने से लोगों की परेशानियों बढ़ने की चेतावनी दी गई है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. वहीं उथला कोहरा लगने से लोगों की परेशानियों में इजाफा हो गया है. जिसकी तस्वीर बीते सायं से ही साफ हो गई थी. हरिद्वार में कोहरे ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है, कोहरे की वजह से वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए.