Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 May 2023 12:39 pm IST


केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग सचिव से मिली विस अध्यक्ष


पौड़ी: योजना रंग लाई तो आने वाले दिनों में पौड़ी जिले के कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में सड़कें नए कलेवर में नजर आएंगी. साथ ही क्षेत्र में सड़कों का जाल भी बिछाया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने योजना पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के सचिव से मुलाकात की. आने वाले दिनों में कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में नई सड़कें धरातल पर होंगी. साथ ही पुरानी सड़कें नए कलेवर में दिखाई देंगी.योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के सचिव अनुराग जैन के साथ बैठक की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार बाईपास शहर के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांवों की महत्वपूर्ण जरूरत है. कहा विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के अंतर्गत इस मार्ग पर करीब 23 किमी से शुरू होकर आर्मी फायर रेंज से डायवर्ट करते हुए लालपानी, रतनपुर, जीतपुर पुन: इसी एनएच पर जोड़ने की बात कही.उन्होंने कहा कि इस एनएच पर कोटद्वार बाईपास मार्ग में लालपानी, सनेह, रतनपुर, जीतपुर, कुम्भीचौड़ समेत एक दर्जन गांव पड़ते हैं. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. कहा कि मार्ग का निर्माण न होने से ग्रामवासियों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि इस मार्ग का सर्वेक्षण व निर्माण की स्वीकृति होने के बावजूद भी अभी तक इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है.