Read in App


• Sat, 10 Aug 2024 11:58 am IST


निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत, भवन सील


हल्द्वानी: निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान करंट लगने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. मजदूर के मौत के बाद साथी मजदूरों ने हंगामा कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यही नहीं ठेकेदार द्वारा मृतक के परिजन को तीन लाख मुआवजा देने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई. वहीं प्रशासन की टीम ने भवन के कागजात संबंधी जांच पड़ताल की तो नक्शे में खामी पाए जाने पर निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया है.