Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 4 Jun 2023 6:28 pm IST

ब्रेकिंग

ओडिशा ट्रेन हादसा: राहुल गांधी ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा, ममता बनर्जी ने पूछा बड़ा सवाल


नई दिल्ली/बालासोर: ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है। 1,175 घायलों में से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज जारी है। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले में रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है तो वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है।

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रविवान को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बालासोर दुर्घटना को लेकर शोक जताया। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मृत्यु हो गई और यहां 206 लोगों का इलाज चल रहा है। ओडिशा में पश्चिम बंगाल के 73 लोग भर्ती हैं और 56 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक 182 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिस दिन यह घटना हुई, उसी दिन हमने 150 एंबुलेंस, बस, 50 डॉक्टर, नर्स और आपदा प्रबंधन की टीम दुर्घटनास्थल भेजी। हम ओडिशा सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं।

ममता ने पूछा- गोधरा में कितने लोग मारे गए थे?

इस दौरान ममता बनर्जी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल मेरे साथ रेल मंत्री और धर्मेंद्र प्रधान दोनों खड़े थे, लेकिन मैंने कुछ नहीं कहामैं बहुत कुछ कह सकती थी, क्योंकि मैं खुद रेल मंत्री रही हूं। कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में एंटी कोलिशन डिवाइस क्यों नहीं था? रेलवे को सिर्फ बेचने के लिए छोड़ दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे पास एक मैसेज आया, जिसमें एक बड़ी लिस्ट थी कि नीतीश कुमार, लालू यादव और मेरे समय में कितने लोग मारे गए? क्या कभी इन लोगों ने सोचा कि मैंने अपने समय में रेलवे को कितना आधुनिक कियासारी जानकारी गलत है, मैं  पूछती हूं कि गोधरा में कितने लोग मारे गए थे?

राहुल गांधी ने मांगा इस्‍तीफा

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए!

केंद्रीय मंत्री अठावले ने घटना पर जताया दु:ख

वहीं, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रेल हादसे पर दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर और दु:खद घटना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की किया है और रेलवे मंत्री ने जांच के आदेश भी दिए हैं। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी, दोषियों पर कार्रवाई जरूर होगी।